रांची के विधायक श्री सीपी सिंह ने किया सेवोरी रेस्टोरेंट का शुभ- उद्घाटन

रांची के विधायक श्री सीपी सिंह ने किया

 सेवोरी रेस्टोरेंट का शुभ- उद्घाटन












5 फरवरी 2022 को बसंत पंचमी के शुभअवसर पर पिस्कामोड़ टंगरा टोली में अत्याधुनिक सेवोरी रेस्टोरेंट का शुभउद्घाटन रांची के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री सी.पी. सिंह ने फीता काटकर किया।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदित्य विक्रम जयसवाल एवं छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे।रेस्टोरेंट के संचालक नवनीत निशांत ने बताया ग्राहकों के स्वाद को देखते हुए पिस्कामोड में इस रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है जहां हैदराबाद की कुशल कुक द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट भोजन ग्राहकों को परोसे जाएंगे।इस रेस्टोरेंट में जन्मदिवस,मैरिज डे या उत्सव के लिए शांतिपूर्ण माहौल के साथ-साथ प्रतिष्ठान की ओर से हर सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान की जाएगी। मौके पर विधायक सी.पी.सिंह ने प्रतिष्ठान संचालक को इस क्षेत्र में रेस्टोरेंट्स शुभारंभ के लिए बधाई दी एवं कहा अब इस क्षेत्र के ग्राहक को दूर जाना नहीं पड़ेगा एक ही छत के नीचे ग्राहक सभी स्वाद का आनंद लेंगे।आज के उद्घाटन समारोह में मुख्यरूप से मिथिलेश कुमार मिहिर,सुनीता देवी,राजेश बिहारी,राजेश करण, प्रेम कुमार,संतोष दुबे, विजेता बिहारी,रजंना करण,निशा धानुका,अशोक शर्मा आदि आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments