3 लाख से अधिक की जीत पर खामोश नहीं रहेगा झारखंड प्रदेश कायस्थ महा सभा,किया जाएगा शत्रुघ्न सिन्हा का नागरिक अभिनंदन :राकेश रंजन

3 लाख से अधिक की जीत पर खामोश नहीं रहेगा

 झारखंड प्रदेश कायस्थ महा सभा,किया जाएगा

 शत्रुघ्न सिन्हा का नागरिक अभिनंदन :राकेश रंजन










अखिल भारतीय कायस्थ महासभा झारखंड प्रदेश एवं झारखंड शत्रुघ्न सिन्हा फैंस एसोसिएशन के सदस्यों ने आसनसोल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार सुप्रसिद्ध सिनेस्टार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शत्रुघ्न सिन्हा जी के 300000 से भी ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने पर आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 को अपराहन 3:00 बजे कचहरी चौक स्थित बिहार क्लब में लोगों के बीच में मिठाई बांट कर आतिशबाजी कर एवं ढोल नगाड़े पीट कर खुशी का इजहार की आज के कार्यक्रम में सदस्यों ने रांची से आसनसोल जाकर अपने उम्मीदवार श्री शत्रुघ्न सिन्हा जी के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क करने वाले सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया l सर्व श्री डॉक्टर प्रणव कुमार बब्बू राकेश रंजन बबलू विजय दत्त पिंटू सूरज सिन्हा अशोक कुमार सिन्हा प्रेसिडेंट जयदीप सहाय ऋषि प्रकाश कांश्यकर आकाश सिन्हा नरेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रणव कुमार बब्बू एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कॉरपोरेट विंग के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रंजन बबलू जी ने शत्रुघ्न सिन्हा जी की जीत को ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा की आने वाले दिनों में निश्चित रूप से वे बढ़-चढ़कर जनकल्याण के कार्यों में लगेंगे उन्होंने कहा कि जल्द ही रांची में भी माननीय श्री शत्रुघ्न सिन्हा जी का नागरिक अभिनंदन एवं उनके पुस्तक खामोश का ऐतिहासिक विमोचन भी किया जाएगा कार्यक्रम में रांची रिवोल्ट जनमंच के विजय दत्त पिंटू जी एवं सूरज सिन्हा जी ने 300000 से भी ज्यादा मत से श्री शत्रुघ्न सिन्हा जी को जिताने के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है आज के कार्यक्रम में डॉ प्रणव कुमार बब्बू राकेश रंजन बबलू विजय दत्त पिंटू सूरज सिन्हा जयदीप सहाय के अलावे पराग भूषण डॉक्टर ए के लाल सजल सहाय अमितेश श्रीवास्तव सौरभ अंबास्ट Nikesh Kumar Sushil Kumar Lal Sanjay Sinha gopu नरेंद्र कुमार सिन्हा राजू दयाल विजय कुमार सिंह मुन्ना यादव विनोद कुमार यादव रंजीत बिहारी प्रसाद विनोद बिहारी प्रसाद बीनू ज्योति सिन्हा सैंकी कुमार उपेंद्र कुमार बबलू सहित अन्य दर्जनों सदस्य उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments