सरकार ने पिछड़ो को ठगने का काम किया : आजम अहमद

 सरकार ने पिछड़ो को ठगने का 

काम किया : आजम अहमद 

आजम अहमद



नौशाद आलम



ऑल झारखंड पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश संयोजक सह झारखंड आन्दोलन कारी नेता आजम अहमद और नौशाद आलम अंसारी ने बगैर ओबीसी आरक्षण के राज्य में पंचायत चुनाव कराये जाने की घोषणा का विरोध किया हैं ,आजम अहमद और नौशाद आलम अंसारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा हैं कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 112 प्रखंडों के पंचायतों में मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद, अध्यक्ष बनने से मूलवासी समाज को वंचित किया पिछड़ी जातियों और अनुसूचित जातियों के आरक्षण को भी घटाया, अब हेमंत सोरेन सरकार भी उसी रास्ते को अपनाते हुए बची पंचायतों में भी पिछड़ो को मिलने वाली आरक्षण को खत्म कर भेदभाव नीति अपना रही हैं जो घोर निंदनीय हैं, हेमंत सरकार की इस भेदभाव रवैये से झारखंडी मूलवासी, पिछड़ो और दलितों में नाराजगी हैं .सरकार को इस गलती का भारी खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा, उक्त आशय की एक प्रेस विज्ञप्ति आजम अहमद और नौशाद आलम अंसारी ने आज जारी कर यह जानकारी दी है।

Post a Comment

0 Comments