राजधानी मे रामनवमी शोभायात्रा
उल्लास के साथ मनाया गया :
विशु विशाल यादव
युवा राष्ट्रीय जनता दल की और से रामनवमी शोभा यात्रा के महावीर अखाड़ो एवं राम भक्तो को स्वागत किया गया रांचीवासी हर्ष और उल्लास भाईचारे के साथ इस रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस गाजे बाजे के साथ श्री राम के भक्त महावीर पताका अस्त्र शस्त्र के साथ राजधानी की सड़कों में लाखों की संख्या में निकले l
इस स्वागत में युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ,प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव,प्रवक्ता रवि जायसवाल, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह , प्रदेश महासचिव कमलेश यादव एवं सेकड़ो युवा राजद के कार्यकर्ता ने स्वागत किया वहीं राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने रांची के विभिन्न अखाड़ों के राम भक्तों एवं सभी झारखंड वासियों रामभक्तों पुलिस प्रशासन प्रेस_मीडिया का सफल सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जो अनुशासन में लाखों की संख्या में शोभायात्रा निकाला गया ।


0 Comments