सवर्गीय अनिल कुमार साहू की आज पुण्यतिथि मनाई गई

सवर्गीय अनिल कुमार साहू की आज

 पुण्यतिथि  मनाई गई



                                                    











दिनांक 19.04.2022 को छात्र क्लब बाल गोपाल मंच के स्वयंसेवक दिव्यज्योत ने अपने दादा स्वर्गीय अनिल कुमार साहू जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मृति में रातू रोड दुर्गा मंदिर,पहाड़ी मंदिर एवं मधुकम में गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच मिठाईयां,पौष्टिक भोजन एवं नए जूते चप्पल आदि का वितरण की। इस मौके पर कांग्रेसी नेता सुमित कुमार,छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक अमित कुमार, प्रसिद्ध समाजसेविका देवंती देवी आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय अनिल कुमार साहू जी के चित्र पर पुष्पअर्पित कर हुआ।क्लब के संयोजिका परी कुमारी ने स्वर्गीय अनिल जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा वे प्रसिद्ध समाजसेवी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के थे उनका अधिकांश समय समाजसेवा में व्यतीत होता था। वे अपने कार्यकाल में भव्य मंदिर का निर्माण भी किए थे।वे गरीब, जरूरतमंद लोगों के शादी विवाह में भी आर्थिक मदद करते थे।अमित कुमार ने कहा साहू गली का नामकरण स्वर्गीय अनिल पथ के नाम से हो,जल्द ही इसके लिए सरकार से बात की जाएगी। रात्रि में भजन,कीर्तन एवं जलपान के साथ कार्यक्रम की समापन हुई। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अस्मित कुमार,नीतू देवी,कुमारी शीला, सुबोध कुमार साहू आदि आदि मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता देवंती देवी ने किया।

Post a Comment

0 Comments