सरहुल पर्व प्रकृति और मनुष्य के तालमेल का
त्योहार : झारखंड आंदोलनकारी सेना
झारखण्ड आंदोलनकारी सेना ने सरहुल
पूजा में लगाया स्वागत शिविर
रांची: आज दिनांक 4 अप्रैल 2022 को झारखंड आंदोलनकारी सेना के तत्वधान में सरहुल पूजा महोत्सव के शुभ अवसर पर "काली मंदिर चौक" मेन रोड रांची में सरहुल शोभायात्रा का स्वागत करने हेतु शिविर लगाया गया l
सरहुल शोभायात्रा में आज इस अवसर पर पाहान राजाओं को एवं सरना धर्म एवं दर्शनार्थी माता-बहने,भाई-बंधुओं को कलश में पानी और फुल वर्षा कर स्वागत किया गया l साथ ही साथ शोभायात्रा में शामिल लोगों एवं दर्शनार्थियों को चना-गुड़-पानी पिलाकर उनका स्वागत किया गया l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू,अशोक कुमार साहू ,प्रेम शंकर साहू ,कुमोद कुमार वर्मा,अनथन लकड़ा,आजम अहमद,सीमा देवी,जेडी लकड़, गुलाम मुस्तफा चिश्ती,अमर कुमार महतो, सुमन बड़ा,सिकंदर महतो ,लोलन टोप्पो, रंजन टोप्पो ,जिला संयोजक, विनोद कक्षप ,संजय गोस्वामी, सूरज कुमार महतो,करमा उरांव ,महेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित हुए l
0 Comments