पंचायत चुनाव में विश्वकर्मा समाज अपनी मजबूत
उपस्तिथि दर्ज करेगा : विकास राणा,
प्रदेश अध्यक्ष, विश्वकर्मा समाज
सभी जिलों में 11 सदस्यों की "पंचायत चुनाव संचालन
समिति" का होगा गठन - विकास राणा, प्रदेश अध्यक्ष
ऐतिहासिक होगी विश्वकर्मा समाज की राज्य स्तरीय
रैली - विकास राणा, प्रदेश अध्यक्ष
झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की "प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक" रविवार को श्री जगद्गुरु विश्वकर्मा मन्दिर, मेन रोड, राँची में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने किया तथा मंच संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव सन्तन शर्मा ने किया।इस बैठक में मुख्यरूप से झारखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विश्वकर्मा समाज की भागीदारी पर चर्चा किया गया एवं राँची के मोरहाबादी मैदान में ऐतिहासिक राज्यस्तरीय रैली के आयोजन करने पर विचार विमर्श किया गया,जिसमें लाखों की संख्या में पूरे झारखण्ड से विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल शामिल होंगे।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारी के साथ सभी जिला अध्यक्ष,सभी जिला सचिव, सभी विश्वकर्मा समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा समाज प्रदेश स्तर पर झारखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विश्वकर्मा समाज की मजबूत उपस्थिति के लिए सभी जिला में "पंचायत चुनाव संचालन समिति" बनाई जाएगी। झारखण्ड सरकार ने ओबीसी समाज को चुनाव से वंचित करके निंदनीय कार्य किया है। सरकार इस पर पुनर्विचार करे।जनवरी 2023 में होगी विश्वकर्मा समाज की राज्य स्तरीय रैली जिसमे पूरे झारखण्ड से लाखों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल होंगे।सर्वसम्मति बनाकर ही अपने समाज का उम्मीदवार उतारें तो जीत पक्की होगी।
आज के इस बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष यदु राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा, प्रदेश संगठन सचिव रमेश मिस्त्री, नुनूलाल विश्वकर्मा, बिनोद राणा, गंगाधर शर्मा,देवकी राणा,राँची जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, सुजीत शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, रामलखन मिस्त्री,त्रिवेणी राणा, उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, पिंटू शर्मा,शंकर राणा, संदीप कुमार,सुरेश शर्मा, गौतम कुमार,संजीत कुमार शर्मा सहित सैकड़ो विश्वकर्मा बंधु शामिल हुए।यह जानकारी समाज के संरक्षक शिव किशोर शर्मा ने दी है।







0 Comments