श्री गणेश पूजन के एवं कलश शोभा यात्रा के साथ
हुआ शुभारंभ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव
सोमवार को श्री गणेश पूजन, सैकड़ों महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा झांकी एवं महाआरती के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ,मनमोहन पांडेय सोमवार को पिस्कामोड़ हेसल हनुमान मंदिर रोड स्थित पांडेय निवास मे श्री गणेश पूजन,भव्य कलश शोभायात्रा झांकी एवं महाआरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर सैकड़ों माता बहनों एवं श्रद्धालुओं ने रातू तालाब से कलश में जल उठाकर माता के जयकारे के साथ पिस्कामोड़ शिव मंदिर,देवी मंडप रोड,जतरा मैदान भ्रमण करते हुए कथा स्थल पिस्कामोड़ हेसल पांडेय निवास पहुंचा,जहां महाआरती एवं भोग लगा महाप्रसाद का वितरण हुआ। मौके पर इस महोत्सव में समाजसेवी भरत कासी विशेषरुप से शामिल हुए।श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के मुख्य आयोजक श्री मनमोहन पांडेय एवं शशि पांडे ने कथा महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा प्रतिदिन सायं 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पूज्य श्री मानस किंकर जी महाराज सीता कुंड श्री अयोध्या जी एवं उनके सहयोगी यज्ञाचार्य आचार्य अरविंद शुक्ला,आचार्य सुरेंद्र शास्त्री,आचार्य चंदन दुबे एवं आचार्य भोला प्रसाद तिवारी द्वारा कथा वाचन होगी।वही विजय पांडेय ने कथा महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा 25 अप्रैल को श्री गणेश पूजन एवं कलश शोभायात्रा,26 अप्रैल को कथा प्रारंभ, कथा महात्मय,भक्ति एवं बैराग्य, 27 अप्रैल को परीक्षित जन्म एवं शुकदेव जन्म, 28 अप्रैल को प्रहलाद जन्म एवं वामन अवतार, 29 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्म बधाई, 30 अप्रैल को बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 01 मई को उद्धव, रुक्मणी विवाह प्रसंग, 02 मई को सुदामा चरित, परीक्षित मोक्ष एवं व्यास पूजा, एवं 3 मई को पूर्णाहुति एवं भव्य महाभंडारा का आयोजन होगा।
इस महोत्सव को सफल बनाने में संगीता तिवारी,कृष्णा पांडे,मंजू पांडे,माला तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद, उत्तम यादव,नीरज कुमार,अशोक यादव,राहुल पांडे, बैजू सोनी, राजू साव,गौरव जयसवाल, सौरभ जयसवाल,अमित शर्मा, सुधांशु साहा,सुमन बिध,महेश पंडित,शिव किशोर शर्मा,अमित राज ठाकुर,विक्रम मालाकार आदि आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।









0 Comments