लायन प्रेम शंकर मिश्रा बने लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर के अध्यक्ष

लायन प्रेम शंकर मिश्रा बने लायंस क्लब 

ऑफ रांची ग्रेटर के अध्यक्ष













लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर के नए सत्र 2022 _ 2023 के लिए क्लब के पदाधिकारियों का चयन लालपुर स्थित होटल रैनड्यू के सभागार में अध्यक्ष राकेश चौधरी जी के अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।

इसके तहत
अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा, उपाध्यक्ष संजीव चौधरी एवं गणेश सिंह सचिव श्रवण वर्णवाल, संयुक्त सचिव राजेश केडिया, कोषाध्यक्ष कन्हैया भालोटिया, संयुक्त कोषाध्यक्ष मनीष कुकरेजा, * लीडरशिप चेयर पर्सन* धर्मेन्द्र सिन्हा, जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत यस, मेंबरशिप चेयर पर्सन रणधीर चौधरी एवं आशीष साहू, सर्विसचेयरपर्सन शिव कुमार सिंह एवं डॉ दीपक कुमार, * ईनवारमेंट चेयरपर्सन* नवीन जयसवाल
एल सी आई एफ कोऑर्डिनेटर गौरव पारसरामपुरिया एवं गौरव फोगला, लायन टेमर शर्मिला मित्तल,
टोल टयूस्टर सपना केडिया, साइट फर्स्ट पर्सन विजेता बर्नवाल,वन डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन राकेश अग्रवाल,
क्लब प्रशासक सुजीत कुमार,कोविड चेयर पर्सन सतवंत सिंह बग्धा,क्लब डायरेक्टर अनंत देव प्रसाद मित्तल, संजय अग्रवाल,मनोज काबरा, एस.के.डे,लक्ष्मी केडिया, नारायण सिंघानिया एवं सुरेश भगत
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं कहा क्लब के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य मनाते हुए समाज के गरीब,निःसहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाएगी।मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी शिव किशोर शर्मा ने नए सत्र 2022_2023 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा एवं अन्य सभी चयनित क्लब के पदाधिकारियों को बधाई दिए।

Post a Comment

0 Comments