मॉरिसन कॉस्मेटिक और बुटीक दुकान का शुभारंभ
रांची मॉरीसन कॉस्मेटिक और बुटीक का उद्घाटन मिसेस एम सईद ने किया ।उन्होंने कहा कि यह दुकान ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस मौके पर दुकान के संचालक मोहम्मद तोहिद ने कहा कि इस दुकान में कॉस्मेटिक की सारी वैरायटी और बुटीक के सारा सामान उचित मूल्य पर एक छत के नीचे उपलब्ध होगा। इस उद्घाटन के मौके पर शबनम परवीन, मोहम्मद जुनेद ,आफताब, मोहम्मद फिरोज समेत कई लोग उपस्थित थे।

0 Comments