रांची के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय जी द्वारा
पार्षद अशोक यादव की उपस्थिति में देवी मंडप
रोड में सङक का उद्घाटन
लोकप्रिय जननेता और रांची के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय जी के कर कमलों से सुखदेवनगर एवं देवी मंडप रोड में सड़क का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर वार्ड 31 के पार्षद अशोक यादव ने उपस्थित माननीय जन समूह को आश्वस्त किया कि सेवा का उनका संकल्प है जो सदैव उन्हें अधिकाधिक कार्य के लिए प्रेरित करती है।
श्री यादव ने मौके पर कहा जनता का विश्वास ही उनकी पूंजी है।





0 Comments