पांच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर निकाली गई कलशयात्रा

पांच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा

 यज्ञ को लेकर निकाली 

गई कलशयात्रा





चतरा (शशि पाठक) : टंडवा प्रखंड क्षेत्र के कढनी (फुलवरिया) स्थित पांच दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञारंभ को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जानकारी देते हुए बीस सूत्री उपाध्यक्ष नीरज तिवारी नें बताया कि श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर स्थानीय हथगोरवा नदी से विधिवत मंत्रोच्चारण पूर्वक पूजार्चना करते हुए जल भरकर यज्ञ मंडप में लाया गया।आचार्य शत्रुगुणा जी महाराज के सान्निध्य में कई प्रकाण्ड विद्वान आए हैं जिनमें कर्मकाण्डज्ञ सह भागवत महापुराण के कथावाचक उत्तराखंड से स्वामी कपीलदेव जी महाराज एवं मथुरा से रामायण कथावाचक अरुण शास्त्री प्रवचन देंगे। आपको बताते चलें कि 2 से 8 मई तक चलने वाले आयोजित कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है।मौके पर भाजपा नेता गोविंद तिवारी,नीरज तिवारी, सुबेश राम, प्रयाग राम, बलराम साहु, संजीत तिवारी, नरेश तिवारी समेत अनेकों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments