आंधी तुफान में गिरा पेड़,
वज्रपात से पशु की हुई मौत
चतरा(शशि पाठक) टंडवा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम अचानक आए आंधी तुफान का कहर देखा गया।इस दौरान ईंट व्यवसायियों को भारी नुकसान होने की बातें कही जा रही है। वहीं मिश्रौल के बाजार टांड में सुखा हुआ पुराना पीपल के पेड़ गिरने से कई लोग बाल-बाल बच गए।गनीमत रहा कि लोगों को भारी चोटें नहीं लगी। आपको बता दें कि रविवार का साप्ताहिक बाजार मिश्रौल में लगा हुआ था जहां पेड़ के नीचे बारीश से बचने के लिए कई लोग मौजूद थे। वहीं वज्रपात से वृंदा निवासी गणेश सिंह के बैल की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। जानकारी देते हुए पशु मालिक ने बताया कि इस आकस्मिक प्राकृतिक आपदा के कारण उनका खेती गृहस्थी कार्य में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पशु चिकित्सा प्रभारी को दिए गए आवेदन में प्रशासनिक स्तर से समुचित सहायता की मांग की गई है।

0 Comments