चुंदरु धाम में आयोजित हुई बैठक,सूर्य मंदिर विकास समिति का हुआ विस्तार

 

चुंदरु धाम में आयोजित हुई बैठक,सूर्य मंदिर 

विकास समिति का हुआ विस्तार




चतरा (शशि पाठक) टंडवा स्थित प्रसिद्ध चुंदरु धाम सूर्य मंदिर प्रांगण में स्थानीय ग्रामीणों व समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मिथिलेश गुप्ता ने किया।इस मौके पर नवगठित सूर्य मंदिर विकास समिति का सर्व सम्मति से विस्तार किया गया। जिसमें मुख्य संरक्षक विधायक किसुन कुमार दास,उपाध्यक्ष विराज रजक, विकास कुमार गुप्ता,रुदेश नायक एवं छोटू गुप्ता, मंत्री बबलू सोनी,रंजीत कुमार गुप्ता,अनुग्रह नारायण सिंह,अवध पासवान एवं रंजीत गुप्ता ,कोषाध्यक्ष जय मंगल देव नायक एवं संजीत कुमार गुप्ता, विवाह प्रभारी प्रेम भगत, पूजा प्रभारी जीत गुप्ता मनोनीत किए गए । वहीं 51सदस्यीय समिति एवं स्थानीय पत्रकारों सहित 21 सदस्यीय संरक्षक मंडली का गठन किया गया। दूसरी ओर बैठक में लिए गए अन्य प्रस्तावों में पूर्व मुद्रित रसीदों को निरस्त करने, विवाह शुल्क के रूप में वर पक्ष को 651 एवं वधू पक्ष द्वारा 451 रुपए का विकास शुल्क समिति के कोष में देने सहित भवन शुल्क में भी सामान्य बदलाव करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि मंदिर परिसर में शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर अब बेहतर सुविधा लोगों को मुहैया कराई जाएगी।इस मौके पर मनोज नायक,रितेश पांडे,ईश्वरी पाठक,दिगंबर पाठक,बंसी यादव,बंधु साहू सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments