दीपक सिंह दीपक, प्रसीडेंट रांची फुटपाथ दुकानदार
हाँकर संघ एवं नेशनल सेक्रेटरी नेशन हाँकर
फैडरेशन ने कहा जुल्मी रेलवे प्रशासन ने फुटपाथ
दुकानदारों को हटाया
जुल्म की दास्तां न कभी रुकी है न रुकेगी।कभी न कभी, कही न कहीं, किसी न किसी जुल्मी का शिकार होना पड़ता है। ताज़ा उदाहरण है ओवरब्रिज स्टेशन रोड से रेलवे स्टेशन तक के फुटपाथ दुकानदार।आम जनता के लिए आम रास्ता के किनारे लगाने वाले फुटपाथ दुकानदार को नया जुल्मी रेलवे प्रशासन दुवारा अपनी जमीन बता कर हटा दिया गया है। इसी संदर्भ में माननीय उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय से मुलाकात कर इसके समाधान की बात की गई। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह,टाउन वेंडिंग कमिटी सदस्य राजकुमार चौरसिया,वरीय सदस्य शिवा साव ,दिलीप गुप्ता,बिनय जी,समुन्द्र चौरसिया ,बटन यादव, दीना भाई, रामजी,संजय चौरसिया सहित स्टेशन रोड के फुटपाथ दुकानदार शामिल थे।





0 Comments