अपनी अपनी जिम्मेदारी लें निर्वाची पदाधिकारी-डीडीसी

अपनी अपनी जिम्मेदारी लें निर्वाची 

पदाधिकारी-डीडीसी





त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में प्रथम चरण के मतदान के पश्चात रांची जिला प्रशासन द्वारा शेष तीन चरणों की तैयारी भी जारी है। आज दिनांक 14 मई 2022 को उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर ने दूसरे, तीसरे एवं चौथे चरण के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आगामी मतदान के लिए आवश्यक तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के सभी निर्वाची पदाधिकारियों को उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर द्वारा प्रपत्र-9 और परिशिष्ट 11 ससमय सामग्री कोषांग में भिजवाने का निर्देश दिया गया।

श्री विशाल सागर ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के अनुभव का लाभ दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के मतदान में लें। उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया में किसी तरह के समस्या ना हो इसके लिए सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी लें।

Post a Comment

0 Comments