आयुथवेदा पर्सनल केयर ब्रांड के शोरुम का
शुभारंभ अपर बाजार में हुआ
आज दिनांक 09.05.2022 को हमारे देश भारत में सबसे तेजी से उभरता अयुथवेदा पर्सनल केयर ब्रांड के शोरूम का शुभारंभ अपर बाजार नॉर्थ मार्केट रोड शनि मंदिर के निकट मुख्यअतिथि रांची के जाने माने प्रसिद्ध आयुर्वेदिक डॉक्टर कमलेश प्रसाद ने किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब चिकित्सक मंच के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,कंपनी के डी.जी.एम.सुबोध कश्यप, जेनरल मैनेजर मृत्युंजय कुमार, जोनल हेड अनुपम दत्ता,एवं अरुण कुमार सिन्हा,ब्रीषकेश सिन्हा आदि मौजूद थे। प्रतिष्ठान के संचालक शिवम कश्यप ने बतलाया अयुथवेदा एक आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्रांड है जो विश्व स्तरीय सौंदर्य उत्पाद करता है जो बिल्कुल रासायनिक तत्वों से मुक्त है।कंपनी ने अति-आधुनिक तकनीक द्वारा सभी स्किनकेयर प्रोडक्ट तैयार किया है ताकि नवयुवकों के शारीरिक सुंदरता को निखारा जा सके।आगे कंपनी प्रतिनिधि ने बताया
वर्ष 2020 में अयुथवेदा की स्थापना डॉ.संचित शर्मा ने की है, जिन्होंने तीन दशकों से अध्ययन एवं रिसर्च करने के बाद आयुर्वेद में अपनी मूल कंपनी एमील फार्मास्यूटिकल्स उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले उत्पादों को लोगों तक पहुचाने के लिए ब्रांड का निर्माण किया है।इस ब्रांडेड प्रोडक्ट में
चेहरे,बालों,स्नान,अंतरंग और स्वच्छता के देखभाल के लिए कंपनी की पूरी श्रृंखला उपल्ब्ध है|
अयूथवेदा के सभी आयुर्वेदिक प्रसाधान सामग्री 98% प्राकृतिक
जड़ी बूटियों से निर्मित है जिसमे जरा भी रसायनिक तत्वों का मिश्रण नहीं है। इसके उत्पाद को युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो त्वचा को हमेशा सुंदर और ताजगी बनाए रखता है।
कठोर रसायनों से बचने के लिए अयुथवेदा लॉन्च किया गया है।इसके सभी उत्पादों में चिकित्सीय गुण भरपूर मात्रा में उपलब्ध है।
22 मई 2022 से कंपनी के सभी प्रोडक्ट झारखंड के प्रमुख बाजार में उपलब्ध होंगे|




0 Comments