बर्णवाल महिला समिति ने लगाया बच्चों का समर कैंप

 बर्णवाल महिला समिति ने लगाया 

बच्चों का समर कैंप






रांची,बर्णवाल महिला समिति राँची की ओर से बच्चों का एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन पहाड़ी मंदिर राँची में किया गया। इसकी शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई।
समिति की अध्यक्षा वीणा बर्णवाल ने बताया कि आज बच्चों को धर्म के प्रति आस्था और भक्ति भाव से रहने की जरूरत है, इसके लिए बच्चों को रामायण,गीता और वेद जैसे धर्म ग्रंथों से जोड़ा जाए। इसके लिए कुछ मौखिक प्रश्न, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योग गुरु बबिता लाल ने मेडिटेशन, सूर्यनमस्कार सहित प्राणायाम के बारे में बताया और बच्चों से करवाया।खुशबू बर्णवाल ने स्वच्छ पर्यावरण पर विशेष जोड़ दिया कहा कि हम जहाँ भी रहते हैं अपने क्षेत्र को साफ रखें।मंच संचालन सत्या कंचन ने किया। जजमेंट सुमन,पूर्णिमा,दीपा ने किया।सचिव प्रीति बाला ने का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों में रियांशी खुशराज,दिव्या,तृप्ति, वैश्नवी,कुहू,मिही,नैना,तन्मय अवनी,आकांक्षा,शौर्य एवं मौखिक प्रश्नों के 11 बच्चों शामिल थे।आज के समर कैंप मे लगभग 50 बच्चों ने आनंद लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभा,अलका,मधु, सुचिता,रीमा,निशा,बबीता, निर्मला,सहित 50 बहनों ने अपनी भागीदारी निभाई।सभी बच्चों ने प्रति दिन योग कर स्वस्थ रहने का प्रण लिया।मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने समर कैंप के सफल के लिए कैंप आयोजन कमिटी को बधाई दी एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

Post a Comment

0 Comments