सरकार सभी आम लोगों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का कार्य करे : अधिवक्ता धीरज कुमार

 सरकार सभी आम लोगों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

 मुहैया कराने का कार्य करे : अधिवक्ता धीरज कुमार


अधिवक्ता धीरज कुमार



झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धीरज कुमार ने रांची में अचानक से उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए घटना का पुरजोर विरोध करते हुए कडे़ शब्दों में निंदा की है , साथ ही सभी समुदायों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की है। ऐसी अप्रत्याशित घटना की न्यायिक जांच हो व उपद्रव फैलाने वाले तत्वों को अविलंब पहचान कर कानूनी कार्यवाई की जाए, माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि रांची समेत पूरे राज्य में अविलंब सख्त प्रशासनिक कदम उठाने साथ सरकार सभी आम लोगों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का कार्य करे। तमाम धर्मनिरपेक्षऔर शांति प्रिय आमजनों के साथ शांति और सदभाव का वातावरण बहाल करने का पहल करें।आम जनता से विनम्र अपील है कि ऐसे कठिन समय में अफवाहों से बचें और गैर जरूरी बातों पर ध्यान न दें व शांति बनाए रखें।

Post a Comment

0 Comments