जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची 

श्री छवि रंजन ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण




रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज माण्डर उप चुनाव के आलोक में दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी मतदानकर्मियों से उनके ट्रेनिंग के स्तर की जानकारी ली।
डीसी ने मतदानकर्मियों से पूछे सवाल
उपायुक्त श्री रंजन ने इस निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदानकर्मियों से उनके कार्यों के सम्बंध में सवाल भी किए तथा उनका विस्तार से विश्लेषण भी किया।

डीसी ने भी दिया प्रशिक्षण

उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि मॉक पोल से पहले अगर किसी भी तरह की तकनीकी खराबी आती है तो क्या स्टेप्स लेने हैं। और मॉक पोल के बाद जब वोटिंग शुरू हो चुकी हो,तब अगर मशीन में खराबी आती है फिर क्या स्टेप्स लेने होंगे। इसके साथ उन्होंने टेंडर वोट, चैलेंज वोट, फॉर्म 17 क ख ग समेत अन्य विषयों पर भी जानकारी दी।

पूरी एकाग्रता से करें प्रशिक्षण प्राप्त

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पुरी एकाग्रता से ट्रेनरों की बात को सुने और साथ ही बताई जाने वाली बातों को गांठ बांध लें। प्रशिक्षण का ज्ञान ही मतदान दिवस के दिन कारगर साबित होगा।

EVM VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का भी लिया जायज़ा

उपायुक्त श्री रंजन ने प्रशिक्षण स्थल पर ट्रेनरों द्वारा दी जा रही EVM VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का भी जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मतदानकर्मी आवश्यकतानुसार ही कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और भी भी पैट की मशीनों को स्विच ऑन करेंगे ताकि बैटरी बैकअप हमेशा बना रहे।

उपस्थिति

इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री मनमोहन प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी श्री विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

संत जॉन्स है मुख्य प्रशिक्षण स्थल

ज्ञात है कि संत जॉन्स विद्यालय में मतदानकर्मियों को माण्डर उप चुनाव
के दौरान उनके द्वारा किए जा रहे कार्य एवं दायित्वों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments