झामुमों नेता अरूण वर्मा की शिकायत पर रांची नगर निगम नें गलत आवंटन को रद्द किया

 झामुमों नेता अरूण वर्मा की शिकायत पर रांची 

नगर निगम नें गलत आवंटन को रद्द किया



गलत तरीके से खादगढ़ा सब्जी मंडी की दुकानों का आवंटन हुआ था।एक ही परिवार के कई लोगो को दुकान आवंटित कर दी गई थी।राँची नगर निगम मे झामुमो नेता अरुण वर्मा के शिकायत पर राँची नगर निगम ने आवंटन रद्द कर दिया था।एक ही परिवार मे,उनके पुत्रों एवं उनके रिश्तेदारों जो बीजेपी समर्थित वार्ड पार्षद के भाई है उनके बीच बीजेपी नेताओं द्वारा दुकान आवंटित कर दी गई थी।झामुमो नेता अरुण वर्मा की शिकायत पर दिनांक 02.07.2020 को रांची नगर निगम ने जाँच के उपरांत आवंटन को रद्द कर दिया था। जिसके उपरांत आवंटन रद्द हुए दुकानदार माननीय उच्च न्यायालय झारखण्ड की शरण मे चले गये थे।जहाँ माननीय उच्च न्यायालय ने भी आवंटन प्रकिया को गलत मानते हुए निगम के फैसले को सही ठहराया।

Post a Comment

0 Comments