व्यवसायी राजेश पॉल मामले में
फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
आज दिनांक 08/06/2022 को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष, प्रीतम गाड़िया, महासचिव, दीपेश कुमार निराला के निर्देशानुसार लॉ एंड ऑर्डर कमिटी के चेयरमैन सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सचिव विजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा डेली मार्किट के दिवंगत व्यवसायी स्व. राजेश पाल को दिनांक 07/06/2022 को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बंध में मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार को ज्ञापन दे कर व्यवसायी के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा देने का अनुरोध किया गया।
साथ ही कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड सरकार, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची और डेली मार्किट थाने में आवेदन दिया गया।
प्रदेश महासचिव दीपेश कुमार निराला ने कहा है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। विदित हो कि फैम के लॉ एंड ऑर्डर कमेटी के द्वारा राज्य में किसी भी व्यवसायी के साथ कोई भी अप्रिय घटना होने पर संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देकर शीघ्र कार्यवाई के लिए कहा जा रहा है।
उक्त हत्याकांड के विरोध में आज समस्त ज्वेलरी व्यापारियों ने अपना-अपना प्रतिष्ठान बंद रखा है। फैम के पदाधिकारियों में दीपेश निराला, विनोद कुमार बख्शी, जसविंदर सिंह, अनीस सिंह, पूनम प्रजापति, विजय कुमार, नीरज ग्रोवर और सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कार्रवाई की मांग की है।

0 Comments