सिंगल यूज प्लास्टिक से सरकार को परेशानी है जबकि मल्टीनेशनल कंपनियों के यूज पर छूट है :कुनाल विजयवर्गीय

सिंगल यूज प्लास्टिक से सरकार को परेशानी 

है जबकि मल्टीनेशनल कंपनियों के यूज पर छूट

 है :कुनाल विजयवर्गीय



                                              









आज दिनांक 06.06.2022 को झारखंड डिस्पोजल पैकेजिंग एसोसिएशन ने रांची राजभवन के समक्ष शांतिपूर्वक मौन प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन मे एसोसिएशन के अध्यक्ष कुणाल विजयवर्गीय,उपाध्यक्ष दीपक नंदा,सचिव राजीव थेपरा,कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित काफी संख्या में एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद थे।मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक,ग्लास,प्लेट, कटोरी,चम्मच आदि पर ही सरकार को आफत आई हुई है जबकि मल्टीनेशनल कंपनियों जैसे कोकोकोला के बोतल,शीतल पेय जल की बोतल आदि की खरीद बिक्री पर पूरी तरह से छूट मिल गई है,जब इससे प्रदूषण नहीं खराब हो रहा तो सिंगल यूज प्लास्टिक,ग्लास,प्लेट आदि छोटे छोटे समान से प्रदूषण को क्या फर्क पड़ेगा।दुनिया भर के नमकीन,चिप्स,शैंपू पाउच आदि के व्यवसाय मे पूरी तरह की छूट है क्या इससे प्रदूषण ख़राब नहीं हो रहा है।सरकार से निवेदन है कि एक बार विचार करें,इससे लाखों छोटे मोटे दुकानदारों का रोजगार जुड़ा हुआ है।सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने पर लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments