अधिवक्ता उज्ज्वल सहाय का निधन, मुक्ति
धाम हरमू में हुआ अंतिम संस्कार
बड़े भाई वरीय अधिवक्ता मुकुल सहाय ने इलाज में
चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप
रांची: आज़ दिनांक 6 जून दिन सोमवार 2022 को रांची सिविल कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता उज्जवल सहाय उर्फ़ बॉबी जो श्रद्धानंद रोड, अपर बाज़ार निवासी थे, आज़ उनका अंतिम संस्कार मुक्ति धाम हरमू, में पूर्वाहन 11:00 बजे किया गया। स्वर्गीय उज्जवल सहाय बॉबी का निधन बरियातू रोड स्थित मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान कल दिनांक 5 जून 2022 को हो गया था। ज्ञात हो स्व. उज्वल सहाय बिहार क्लब, दुर्गा पूजा समिति एवं बिहार क्लब चित्रगुप्त पूजा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे साथ ही रांची रिवोल्ट- जनमंच के सदस्य भी थे,इनका स्वभाव बेहद सामाजिक था। परिवारिक पृष्टभूमि की बात करें तो रांची में आर्य समाज के मंदिर की स्थापना में इनके परिवार की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इनके बड़े भाई वरीयअधिवक्ता मुकुल सहाय ने कहा के मेडिका अस्पताल के चिकित्सकों के लापरवाही के कारण इनकी मृत्यु हुई है।
आज इनके अंतिम संस्कार में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ए. के. कश्यप, अभय शंकर दयाल, संजय कुमार विद्रोही, डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, डॉ.अजीत सहाय, जेसीए अध्यक्ष संजय सहाय, अधिवक्ता मुकेश केसरी, राजेश्वर नाथ आलोक, शशांक सिन्हा, प्रणय शंकर दयाल, विजय शंकर गुप्ता,विभूति भूषण प्रसाद, प्रवीण देवगढ़िया, बुल्लू गोप,प्रेसिडेंट अशोक सिन्हा, विजय दत्त पिंटू, राकेश रंजन बबलू,सूरज सिन्हा, जयदीप सहाय, उपेंद्र कुमार बबलू सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

0 Comments