क्लब ने मरीज के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर
से की प्रार्थना एवं जताई डॉक्टर के प्रति आभार
अनगड़ा निवासी मरीज जो काफी दिनों से गॉल ब्लैडर स्टोन( पित्त की थैली मे पथरी) से पीड़ित था।आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण अपने बीमारी का ईलाज नहीं करा पा रहा था।उन्हें आयुष्मान भारत योजना कार्ड के तहत महिलौंग द्वारिकानगर रांची स्थित द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में फ्री बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया।हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.एस.के.निराला एवं इनकी टीम ने त्वरित उचित ईलाज की।अभी मरीज स्वस्थ है एवं मरीज के चेहरे में खुशियां भी लौट आई है।मरीज ने बातचीत के क्रम में बतलाया यह अस्पताल मेरे लिए मंदिर है और सभी डॉक्टर भगवान के समान हैं।अभी मैं बिल्कुल ठीक हूं।छात्र क्लब चिकित्सक मंच के लोगों ने हॉस्पिटल के अन्य मरीजों से भी मिलकर उनकी कुशलक्षेम जाना और ईश्वर से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की एवं आयुष्मान भारत योजना कार्ड की जानकारी दी।इसके पूर्व क्लब द्वारा हॉस्पिटल में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टर ने 28 मरीजों की जांच की एवं उनके बीच दवा,सुरक्षा कीट आदि वितरण की।डॉक्टर एस.के.निराला,डॉक्टर एंटोनी किस्कू,डॉ.गणेश कुमार सभी मरीजों की निशुल्क जांच की एवं खान पान रहन-सहन की परामर्श भी दिए।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से मनीष भारद्वाज,सिस्टर शांति खलखो,जयंती कुमारी, सुषमा कुमारी,प्रियंका कुमारी,परशुराम कुमार मेहता, अंसी कुमारी,सोनाली खलखो, सूरज कुमार,सुलेखा टूटी,प्रमिला हंसदा,पुष्पा लिंडा,मधु कुमारी,शीतल कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालन युवराज पासवान,हरिनाथ साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश चंद्रा ने किया एवं सभी डॉक्टरों के प्रति आभार जताई।
0 Comments