खुशी ने 10 वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर लहराई परचम, छात्र क्लब ने दी बधाई

खुशी ने 10 वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर.

 लहराई परचम, छात्र क्लब ने दी बधाई


                                           













आज छाता टोंगरी चटकपुर निवासी विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संरक्षक पिंटू शर्मा की पुत्री खुशी कुमारी शर्मा को मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान लाने पर बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र क्लब ग्रुप,विश्वकर्मा समाज एवं कपिल फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर,पुष्पगुच्छ,अंग वस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की।
विदित हो भी.ए.भी.हाई स्कूल पंडरा की छात्रा खुशी कुमारी शर्मा एक सामान्य परिवार में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी और अच्छे अंक लाकर विद्यालय,समाज एवं परिवार की शान बढ़ाई।आज बधाई देने वालो मे मुख्यरूप से झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार,छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,सहित सुबोध कुमार शर्मा,सोनू राम,शंकर साव,कुमारी पूनम, कुमारी पिया,श्रेया,पिंकी देवी, सुभाष शर्मा,मालो देवी,शकुंतला देवी आदि शामिल थे।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशी कुमारी ने कहा मैं पढ़ लिखकर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं।

Post a Comment

0 Comments