रांची सिमलिया कटहलमोङ के बैठक में
लिए गए निर्णय : 15 अगस्त को एक हजार
एक तिरंगा लगाकर कार्यक्रम का
आयोजन किया जाएगा
रांची,कटहलमोड़ शिव मंदिर प्रांगण में आज सिमलिया,कटहलमोड़, लालगुटवा रामनगर के सैकड़ों गणमान्य लोगों की बैठक संपन्न हुई।इस बैठक की अध्यक्षता युवा समाजसेवी राकेश चौधरी ने किया।बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 अगस्त को 1001 तिरंगा झंडा ललित नारायण मिश्रा कॉलोनी से लेकर लालगुटवा,रिंगरोड, दलादिली,पड़ोसन होटल तक लगाकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं राष्ट्रीय मिठाई जिलेबी वितरण किया जाएगा।दिल्ली के इंडिया गेट का प्रारूप तैयारी कर इस क्षेत्र को सजाया जाएगा।इस कार्यक्रम को लेकर जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा।इस कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए व्हाट्सएप नंबर 7488449693 जारी किया गया एवं कटहलमोड़ के सभी दुकानदार इस कार्यक्रम को भव्य भव्य बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।बैठक में मुख्यरूप से समाजसेवी प्रमोद लाल नाथ शाहदेव,मुखिया पति संजय कच्छप जी,प्रमुख श्रीमती संगीता देवी,लालूनाथ शाहदेव,नागेंद्र सिंह,मुकेश सिंह,अविनाश पांडे ,संजय सिंह,बालेश्वर ठाकुर,सचिन कुमार,पटेल जी, संगीता देवी,ऊषा प्रसाद,पूनम उपाध्याय,रजनी कुमार,उपेंद्र राय,उमेश गुप्ता,संतोष लाल, सुमन कुमार,विद्या सिंह,सुनील कुमार सिंह,कुणाल सिंह,लाल कुमार,समाजसेवी शिव किशोर शर्मा सहित सैकड़ों युवा साथी उपस्थित थे।




.jpeg)

0 Comments