लायंस क्लब ऑफ़ रांची ग्रेटर के 48 वें स्थापना
समारोह में एम.जे. एफ.लायन अधिवक्ता
प्रेमशंकर मिश्रा बने अध्यक्ष
लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर, लायनिस्टिक ईयर 2022-23 के पदाधिकारियों और निदेशक मंडल की शपथ ग्रहण समारोह होटल रेनड्यू,रांची में संपन्न हुई। स्थापना अधिकारी पी.एम.जे.एफ.लायन जी.एल.टी.समन्वयक राहुल वर्मा थे।एम.जे.एफ.अधिवक्ता लायन प्रेमशंकर मिश्रा को क्लब का अध्यक्ष,लायन सी.ए.श्रवण वर्णवाल को सचिव और लायन सी.ए.कन्हैया भालोटिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।मौके पर मुख्यअतिथि लायन सी.ए. विवेक चौधरी ने जियापाल रांची ग्रेटर के लायंस क्लब की आवश्यकता पर जोर दिया जो जिले में सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा क्लब है।322 ए अपनी मानवीय और भूख सेवाओं को निस्वार्थ और जोश के साथ जारी रखने के लिए जो अन्य क्लबों के लिए उदाहरण होगा। इंडक्शन ऑफिसर पी.एम. जे.एफ.लायन राजीव लोचन ने 101 नए सदस्यों को ग्रहण करते हुए उनका परिचय कराया एवं लायंस सदस्यों की उचित शिक्षा की आवश्यकता व्यक्त की,ताकि उनमें एक अच्छे लायन सदस्य का गुण हो।अपने भाषण में लायन वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा ने सदस्यों को धन्यवाद दिया और बताया कि लायन वर्ष 2022-23 की शुरुआत पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए लगभग 1000 पौधे पर्यावरण परियोजना के तहत लगाए जायेंगे साथ ही अन्य मानवीय सेवाएं भी की जाएगी । कार्यक्रम का संचालन चेयरपर्सन लायन धर्मेंद्र सिन्हा ने किया और इसको सफल बनाने में मुख्यरूप से लायन राकेश कु. चौधरी,लायन श्रवण वर्णवाल,लायन राजेश केडिया,लायन सुजीत कुमार,लायन अनंत यश,लायन कन्हैया भालोटिया,लायन रणधीर चौधरी,लायन भरत केडिया,लायन आशीष साहू,लायन गणेश प्रसाद सिंह और क्लब के कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर उपस्थित समाजसेवी शिव किशोर शर्मा ने सभी लायनों को पवित्र मास सावन की कामनाएं दी।







0 Comments