"सम्मान समारोह का आयोजन" उत्कृष्ट सेवा कार्य
के लिए डॉक्टर गनौरी हुए सम्मानित:डॉक्टर अंकन
आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को सिटी ट्रस्ट अस्पताल एवं शोध संस्थान, इटकी रोड, रांची के सभागार में डॉ.गनौरी राम,अवकाश प्राप्त कार्यक्रम अधिशासी,आकाशवाणी,रांची को जो,वर्षों से अस्पतालों में भर्ती रोगियों तथा उनके सेवकों के बीच चाय बिस्किट का नि:शुल्क वितरण करते चले आ रहे हैं. समाजसेवा के क्षेत्र में इनके द्वारा किये गए अद्भुत कार्यों के लिए डॉ.राम को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया, साथ ही उत्कृष्ट सेवा के लिए अस्पताल कर्मियों:
संध्या देवी (सफाई सेविका), कौशल्या देवी (सफाई सेविका), नरगिस बानो (परिचारिका) अन्नू गुप्ता (परिचारिका) तथा कुलदीप कुमार (ओ.टी.सहायक) सहित 35 विभूतियों को भी मोमेंटो के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर इस अवसर पर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त पत्रकारिता विभाग के अधिकारी प्रोफेसर डॉ. सुशील अंकन ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए बताया कि इस तरह के सम्मान समारोह से रोगियों तथा सेवकों के बीच समर्पण भाव से सेवा करने वालों को बल तथा प्रेरणा मिलती है, साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है ।
डॉ.एम.एन.सिंह ने भूरिश: प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने बरसों से रोगियों के बीच चाय बिस्कुट का नि:शुल्क वितरण कर उनकी सेवा कर रहे हैं।इनके कार्यों से प्रेरित होकर अन्य लोगों के मन में भी सेवा का भाव जगता है. ये जहां भी कार्य करते हैं वहां-वहां “ नेकी की राह पर, आओ साथ चलें” प्रेरक संदेश के साथ अपना कार्य प्रारंभ करते हैं।
डॉ. राजेन्द्र कुमार हाजरा ने कहा कि डॉ. राम का कथन बिल्कुल सत्य है कि:- दुर्घटनाग्रस्त, बीमार तथा मरणासन्न व्यक्ति के लिए “आखिरी उम्मीद का दरवाजा अस्पताल” है।लोग रोगी को लेकर जैसे-तैसे अस्पताल के लिए दौड़ पड़ते हैं. जरूरत के सामानों को लेना भी भूल जाते हैं. पर डॉ. राम की दूरदर्शिता है कि प्रातः कालीन चाय बिस्कुट वितरण के साथ मुंह धोने के लिए दातुन की भी व्यवस्था रखते हैं.इतना ही नहीं यह रोगियों के बेड व सय्या तक जाते हैं,उन्हें गुड मॉर्निंग कह कर अपनी और आकर्षित करते हैं, स्नेह से उनका पीठ थपथपाते हैं माथे को सहलाते हैं और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए उनका आत्मबल बढ़ाते हैं और उनकी कुशलता की कामना भी करते हैं. समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी इनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा इस कार्य में सहयोग के लिए सिटी ट्रस्ट अस्पताल प्रबंधन को भी बधाई ज्ञापित किया.सम्मान समारोह के अवसर पर काफी भीड़ थी अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए.
सम्मान समारोह की अध्यक्षता डॉ.एम.एन. सिंह, धन्यवाद ज्ञापन छात्र क्लब चिकित्सक मंच के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. मृणालिनी,डॉ.राजेंद्र कुमार हाजरा,दूरदर्शन पदाधिकारी गौतम नायक,डॉ.मुकेश कुमार, डॉ.बी.के.सिंह आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से राकेश कुमार,विनोद प्रकाश,श्याम सुंदर वर्मा,डॉ.अरुण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।








0 Comments