छात्र क्लब ने किया मुखिया विक्की लोहरा का नागरिक अभिनंदन

 छात्र क्लब ने किया मुखिया विक्की लोहरा 

का नागरिक अभिनंदन 


                                          










आज छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में चटकपुर बाजार रोड शिव मंदिर के निकट आयुष भवन में चटकपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया श्री विक्की लोहरा जी को अंगवस्त्र भेंटकर क्लब के लोगो ने नागरिक अभिनंदन किया।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप,चटकपुर हिंदू संगठन मंच एवं व्यवसायी संघ चटकपुर बाजार समिति आदि आदि संस्था के डॉ.अनुज कुमार पटेल,चंदन कुमार,अनिल लोहरा, संतोष केशरी,सोनू राम,शंकर साव, सुबोध कुमार शर्मा,रवि कुमार आदि आदि मौजूद थे।मौके पर चटकपुर हिंदू संगठन मंच के सचिव डॉ.पटेल ने कहा नवनिर्वाचित मुखिया विक्की लोहरा जी मे सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है वे इस क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ रहते हैं।वही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नए मुखिया विक्की लोहरा ने कहा मेरी जीत इस क्षेत्र के जनता की जीत है।इस क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा सक्रिय रहूंगा।
प्रसाद वितरण एवं भगवान भोले शंकर जी के जोरदार जयकारे के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Post a Comment

0 Comments