मांडर के नवनिर्वाचित विधयक शिल्पी
नेहा तिर्की के सम्मान मे आयोजित किया गया
चडरी अखाङा में नागरिक अभिनंदन समारोह
आज दिनांक 06/07/2022 को चडरी सरना समिति के पूजा अध्यक्ष श्री सबलू मुंडा की अगुवाई में नवनिर्वाचित विधायक मांडर श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की एवं पूर्व विधायक सह मंत्री एवं कार्यकारीअध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस के श्री बंधु तिर्की का चडरी अखड़ा में नागरिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ । इस अभिनंदन समारोह में श्री सबलु मुंडा ने बड़े भाई श्री बंधु तिर्की की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आदिवासियों के जननेता के विरुद्ध षडयंत्र का मांडर की जनता ने उनकी सुपुत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की को जीत दिला कर विधानसभा भेजने का जो अवसर प्रदान किया है इसके लिए मांडर की जनता को साधूवाद दिया , साथ ही झारखंड अलग राज्य के बाईस वर्षों बाद भी आदिवासियों को षड्यंत्र कर प्रताड़ित करने का जो सिलसिला चल रहा है इसपर क्षोभ व्यक्त किया , साथ ही चडरी सरना समिति के लोगों द्वारा बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के संचालन एवं स्थानीय लोगों के रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एक ज्ञापन श्री बंधु तिर्की एवं विधायक श्रीमति शिल्पी नेहा तिर्की को सौंपा गया गया ।
अभिनंदन समारोह में श्री बंधु तिर्की ने चडरी के ग्रामीणों को उद्बोधन करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया, तथा विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने अभिनंदन समारोह से अभिभूत हो चडरी के ग्रामीणों को बहुत - बहुत धन्यवाद दिया और अपने उद्बोधन में लोगों को जागरूक एवं संगठित होने का आह्वान किया एवं विकट परिस्थितियों में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर सर्वश्री बबलू
मुंडा , शंकर लिंडा , सीटू लोहरा, कृष्ण कांत टोप्पो , कुमोद वर्मा , आकाश मुंडा , सूरज मुंडा , श्रीमती अबु तिर्की , ममता देवी , कांक्षी मुंडा , एतवारी तिर्की , नीतू लिंडा , सुकरी उरांव , हीरा उरांव , प्रिया तिर्की , आनंद तिर्की ,बेबी सांगा , पूनम देवी ,मालती तिर्की , सुष्मिता मुंडा , सबिता मुंडा , श्वेता मुंडा , खुशबू हेमरोम व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



0 Comments