स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन, संजय सेठ
छात्र क्लब चिकित्सक मंच एवं विश्वा संजीवनी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज 09.07.2022 को घूरती रथ मेला के शुभअवसर डॉक्टर हाजरा के अध्यक्षता में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं आम जनता एवं जरूरतमंद लोगों के बीच बिस्किट,ब्रेड,मिक्सचर,मास्क सैनिटाइजर,डिटॉल,बैंडेज,आदि सुरक्षा कीट लालपुर,कमड़े,रातु, खादगड़ा,लोअर चुटिया एवं कडरू में वितरण किया गया।मास्क वितरण के पूर्व मास्क का लोकार्पण रांची लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री संजय सेठ ने अपने आवासीय कार्यालय मे किया एवं कहा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।इस मौके पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार हजारा,रवि सिंह, वार्ड पार्षद नकुल तिर्की,विश्वा संजीवनी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.बी.के.सिंह आदि मौजूद थे।लोगो को जागरूक करते हुए डॉक्टर हाजरा ने कहा घर में रहे या बाहर मास्क अवश्य पहने,डॉक्टर राजकिशोर राणा ने कहा अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए नियमित रूप से योग अवश्य करें वही डॉ.बी.के.सिंह ने अपने जीवन में खुशयाली लाने के लिए खान पान,रहन सहन के टिप्स दिए। धन्यवाद ज्ञापन खुशी हाजरा ने की।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से बालवीर नवयुवक रामनवमी पूजा समिति के संस्थापक अध्यक्ष नमन भारतीय,डॉ.तान्या कुमारी,वार्ड पार्षद वीणा अग्रवाल,डॉ. अविनाश कुमार,निखिल वर्मा, आकाश रजक,कुमारी अनीता, डॉ.चंद्रभूषण चौधरी.डॉ.ज्योति शालिनी,डॉक्टर दीपक कुमार, अजय कुमार,मनीष भारद्वाज,कुमारी पूनम,नीतू सिंह,मनीष कु.साहू,शंकर कुमार,सतीश सिंह,राजकिशोर साहू,सुभाष कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)


0 Comments