TECNO SPARK 9 लॉन्च, सेगमेेंट का पहला 11GB*
तक RAM और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन
नई दिल्ली, 18 जुलाई 2022 : TECNO (टेक्नो), ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड ने भारतीय मार्केट में अपने एक और नए ऑल राउंडर स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन को टेक्नो के सबसे ज्यादा पॉप्युलर ‘स्पार्क सीरीज’ के तहत TECNO SPARK 9 के नाम से लॉन्च किया गया है। TECNO SPARK 9 अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जो मैमोरी फ्यूजन फीचर के साथ 11GB* रैम ऑफर कर रहा है। इस फोन को 9,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक 10 हजार रुपये के सेगमेंट में टेक्नो ब्रांड चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है।
मल्टीटास्किंग क्षमताओं के साथ आने वाले TECNO SPARK 9 फोन में आपको बेहतर मैमोरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी अर्फोडेबल प्राइस में मिल रही है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ ऑपरेटिंग सिस्टम का अनुभव मिलेगा। TECNO SPARK 9 में 6.6” HD+ नॉच डिस्प्ले मिल रहा है। फोन को आसानी से हाथ में पकड़ा जा सकता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी टू रेश्यो 89.3% है। TECNO SPARK 9 फोन स्पार्क सीरीज के मनोरंजन भाग को बढ़ाने की दिशा में कंपनी का एक और कदम है।
TECNO SPARK 9 के लॉन्च पर TRANSSION India के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, "उपभोक्ताओं की आकांक्षाएं भी उतनी तेजी से बढ़ रही हैं, जितनी मोबाइल टेक्नोलॉजी। ऐसे में उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तेज गति से इनोवेशन जरूरी है, जिसके लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। कंपनी लगातार आक्रामक प्राइसिंग में उपभोक्ताओं को प्रीमियम फीचर और अच्छे स्पेसफिकेशंस वाले फोन मुहैया करवा रही है। कंपनी ने स्पार्क पोर्टफोलियों के तहत एक और बेहतर स्मार्टफोन पेश किया है, जो प्राइसिंग के लिहाज से इंडस्ट्री सेगमेंट का पहला 11GB* RAM और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला फोन है। TECNO SPARK 9 स्मार्टफोन को नए जमाने के मल्टी टास्किंग यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। फोन में बड़ा डिस्प्ले, शानदार परफॉर्मेंस वाला कैमरा और शाक्तिशाली प्रोसेसर बेहतर आक्रामक प्राइसिंग में मिल रहा है।.”
मॉडल
स्पेशल प्राइस
(सीमित अवधि के लिए)
SPARK 9 (4+64GB)
Rs.8,499
SPARK 9 (6+128GB)
Rs.9,499
TECNO SPARK 9 के अहम फीचर्स
तेज स्पीड के लिए मैमोरी फ्यूजन के साथ 11GB* RAM
TECNO SPARK 9 में तेज स्पीड के लिए 11GB* RAM है। इसमें 6GB मैमोरी वेरिएंट LPDDR4x इंस्टॉल्ड रैम के साथ आती है, जबकि इसे 11GB* रैम तक मैमोरी फ्यूजन के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बड़ी रैम के साथ आप आसानी से फोन में मल्टीपल ऐप्स पर स्विच कर सकते हैं। इससे यूजर्स का मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। मैमोरी फ्यूजन यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए स्टोरेज क्षमता से अतिरिक्त रैम लेने की अनुमति देगा। फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे डेडिकेटिड एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 HD+ Dot-Notch डिस्प्ले
TECNO SPARK 9 में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिल रहा है, जो यूजर्स को अपने सेगमेंट में बेहतरीन टच एक्सपीरियंस, सुपर स्मूथ ऑपरेशन और स्क्रॉलिंग और स्वाइप की सुविधा देता है। फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले मिल रहा है। इसमें आपको 89.3% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ 269PPI पिक्सल डेंसिटी जैसे कई फीचर मिल रहे हैं।
पावरफुल प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो जी37
स्मार्टफोन में सुपरफास्ट मीडियाटेक हीलियो जी37 के साथ 2.3GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर Arm Cortex-A53 CPU के साथ मिल रहा है। फोन में मौजूद हाइपरइंजन 2.0 टेक्नोलॉजी गेमिंग के दौरान स्मूथ परफॉर्मेंस देती है, जिससे गेमिंग के शौकीन लोग लंबे समय पर इस पर गेम खेल सकते हैं। इसके अतिरिक्त मीडियाटेक हाइपरइंजन 2.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी लंबे समय तक उपयोग के बाद भी एक बेहतर अनुभव प्रदान करती है। प्रोसेसर स्मार्टफोन को अधिक उन्नत कार्यों को करने में सक्षम बनाता है जैसे कि हाई रिजॉल्यूशन वीडियो और हैवी ग्राफिक गेम को कम बैटरी खपत के साथ देखा और खेला जा सकता है।
13MP AI एनहेंस्ड ड्यूल रियर कैमरा
TECNO SPARK 9 में आपको 13MP AI एनहेंस्ड ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है जो F1.85 अपर्चर PDAF टेक्निक के साथ आता है। इसके जरिए आपको अच्छी और शार्प क्वॉलिटी में इमेज कैप्चर करने की सुविधा मिलेगी। इसमें आपको पिक्चर क्लिक करने के लिए कई मोड मिल रहे हैं जिनमें HDR मोड, AI सीन डिटेक्शन, पोर्टेट, ड्यूल फ्लैशलाइट, वीडियो बोके, टाइम लैप्स जैसे कई मोड हैं। फोन में 8MP सेल्फी कैमरा के साथ स्माइल शॉट, वाइड सेल्फी, एआई ब्यूटी और कई अट्रैक्टिव मोड शामिल हैं।
• 5000mAh की बड़ी बैटरी
TECNO SPARK 9 में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। इसका स्टैंड बाय टाइम 30 दिन, टॉक टाइम 26 घंटों तक और म्यूजिक प्लेबैक टाइम 133 घंटों तक का है। इसके अतिरिक्त, इसका अल्ट्रा पावर सेविंग मोड अपेक्षा से अधिक विस्तारित बैकअप की अनुमति देता है।
अट्रैक्टिव कलर्स के साथ ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन
ग्लोसी फिनिश के साथ आइकॉनिक डिजाइन और पंची कलर्स वाला TECNO SPARK 9 दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। ये कलर स्काई मिरर और इंफीनिटी ब्लैक है। अट्रैक्टिव कलर और बोल्डर ब्रांड लोगो स्मार्टफोन में प्रीमियम अपील देता है।
TECNO SPARK 9 के अन्य धांसू फीचर्स
TECNO SPARK 9 फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz है, जो आपको बेहतरीन मूवी देखने और गेम्स खेलने का अनुभव देता है। कनेक्विविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई के साथ 2.4G & 5G, ब्लूटुथ, 3.5mm ईयरफोन जैक, ओटीजी, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। यह 10 हजार रुपये के सेगमेंट में एक परफेक्ट स्मार्टफोन है। TECNO SPARK 9 फोन म्यूजिक को कस्टमाइज करने के लिए Soplay V2.0 के साथ आता है, जहां उपयोगकर्ता इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता के बिना संगीत को अनुकूलित और उत्पादन कर सकते हैं। स्मार्टफोन में पावरफुल ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। फोन में मौजूद DTS पावर्ड स्पीकर बेहतरीन लाउड साउंड देते हैं। इसमें आपको कई साउंड सेटिंग मिलती हैं, जिसे आप अपने मन-मुताबिक स्मार्ट, म्यूजिक, वीडियो और गेम के लिए चुन सकते हैं। SPARK 9 में थ्री इन वन सिम स्लॉट के साथ ड्यूल 4G वोल्टी है जो यूजर्स को मल्टी कनेक्टिविटी का ऑप्शन देता है।
TECNO के बारे में
TECNO मोबाइल, TRANSSION Holdings का प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है। अपनी "स्टॉप एट नथिंग" ब्रांड टैगलाइन के साथ कंपनी दुनियाभर में अपने यूजर्स को बेस्ट टेक्नोलॉजी देने के लिए प्रतिबद्ध है। टेक्नो विभिन्न बाजारों के उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझता है और उन्हें स्थानीय इनोवेशन प्रदान करता है, जिससे वहां के यूजर्स को अफोर्डेबल कीमत में बेस्ट टेक्नोलॉजी वाले डिवाइस मुहैया करवा सके। TECNO का पोर्टफोलियो दुनिया भर के 60 से अधिक उभरते बाजारों में उपभोक्ताओं के लिए बनाए गए स्मार्टफोन, स्मार्ट वियरेबल्स और AIoTउपकरणों तक फैला हुआ है। अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें https://www.tecno-mobile.in/home/#/

0 Comments