रांची जिलाध्यक्ष ग़फ़ार अंसारी से मिलने महानगर अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल पहुँचे रिम्स

रांची जिलाध्यक्ष ग़फ़ार अंसारी

 से मिलने महानगर अध्यक्ष के

 साथ राष्ट्रीय महासचिव विशु

 विशाल पहुँचे रिम्स






रांची : राष्ट्रीय जनता दल के रांची जिलाध्यक्ष ग़फ़ार अंसारी से मिलने युवा राजद के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव रिम्स पहुँचे वहीं ग़फ़ार अंसारी से मिलकर उनकी सेहत की हाल जाना । जिलाध्यक्ष ग़फ़ार अंसारी को दिल का दौरा पड़ने के बाद रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है । महानगर अध्यक्ष धर्मेंद सिंह एवं युवा राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने इलाज कर रहें डॉक्टर प्रशांत से बात कर बहेतर इलाज करवाने के लिए कहा वहीं डॉक्टर प्रशांत ने बहेतर इलाज का भोरोसा दिया । राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा कि ईश्वर से प्राथना है कि जिलाध्यक्ष ग़फ़ार अंसारी जी जल्द से जल्द स्वास्थ हो साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी,उन्हें प्रोत्साहित भी किया ।

मिलने के युवा राजद की महानगर सचिव सुनील सिंह , सोनू सिंह आदि मजूद रहें ।

Post a Comment

0 Comments