अनिल कुमार की अध्यक्षता में 15 अगस्त को डी. ए. भी.कमङे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाई गई

 अनिल कुमार की अध्यक्षता में 15 अगस्त को

 डी. ए. भी.कमङे विद्यालय में स्वतंत्रता 

दिवस मनाई गई












15 अगस्त को डी.ए.भी.शिक्षा दीप कमड़े विद्यालय में धूमधाम से झंडोतोलन एवं स्वतंत्रता दिवस विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार राय के अध्यक्षता में मनाई गई।विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय संदेश दिए,साथ ही बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली एवं देश के वीर जवानों एवं सपूतों के जयकारे के नारे लगाते हुए देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।16 अगस्त को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति में हरियाली के लिए विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। 17 अगस्त को खेलकूद का आयोजन हुआ एवं आज 18 अगस्त को बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण कर महोत्सव की समापन की गई।इस महोत्सव में मुख्यअतिथि देशबंधु आई.टी.आई.के प्राचार्य अविनाश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,कलावती स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य विश्व दीपक पांडे एवं विद्यालय के संस्थापिका नीलम देवी मौजूद थे। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार राय ने देश के वीर जवानों के जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला,विशिष्ट अतिथि शिव किशोर शर्मा ने जीवन में पर्यावरण एवं हरियाली के महत्व पर प्रकाश डाला।अन्य अतिथियों ने विद्यालय परिवार को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।महोत्सव को सफल बनाने में मुख्यरूप से विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी लाल मोहन पाठक,शिक्षिका रीमा देवी,संगीता सिन्हा,नेहा कुमारी,रविकांत सर,अंकित मिश्रा सहित विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।धन्यवाद ज्ञापन संगीता मैडम ने की।

Post a Comment

0 Comments