आजादी के अमृत महोत्सव पर मां राम प्यारी सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया

आजादी के अमृत महोत्सव पर 

मां राम प्यारी सुपर स्पेशलिटी 

हाॅस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क

 चिकित्सा जांच शिविर का 

आयोजन किया गया







आज दिनांक 13.08.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के शुभअवसर पर रातु रोड खादगढ़ा सब्जी मार्केट के निकट मंगलदीप प्ले स्कूल में प्राचार्या श्वेता मिश्रा के निर्देशन में मां राम प्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौंजन्य से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,विद्यालय के निदेशक सुधीर चौधरी, उपनिदेशक विकास चौधरी,उप प्राचार्या रूबी चौधरी,समाजसेवी सोनेलाल चौधरी,मनोज चौधरी, विजय चौधरी आदि मौजूद थे।जनरल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अवधेश कुमार, प्रसिद्ध डाइटिशियन डॉक्टर कीर्ति एवं राम प्यारी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के जेनरल मैनेजर बिपिन चौहान, मेडिकल टीम के उत्कल भौमिक एवं सिस्टर एंजिलिना मिंज,किरण कुमारी,हीरामणि कुमारी ने स्कूली बच्चों एवं आसपास के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर खान-पान रहन-सहन की जानकारियां एवं आवश्यक दवाइयां दी। चिकित्सा शिविर में मधुकम,चुना भट्टा,पिस्कामोड़,पहाड़ीटोला, इरगु टोली,किशोरगंज आदि आदि क्षेत्र के 87 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई साथ ही उन्हें मौसमी बीमारियों से बचने एवं खानपान की सलाह भी दी गई।इसके पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा डॉक्टर एवं मेडिकल टीम को पुष्पगुच्छ भेजकर जोरदार स्वागत किया गया।संगीता चौधरी,मोनिका वर्मा, प्रिया कुमारी,सुषमा पांडे,कंचन देवी,सविता चौधरी,मंजू देवी,प्रभा देवीने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments