श्री कृष्ण भगवान जी का छट्टी
महोत्सव धुमधाम से मनाई गई।
आज दिनांक 24.08.2022 को हरमू हाऊसिंग कॉलोनी साकेत बिहार डेला टोली स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण भगवान जी का छुट्टी महोत्सव धूमधाम से मनाई गई।भजन कीर्तन साथ ही महाभंडारे का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्रीमती अनपूर्णा देवी,महावीर मंडल के जय सिंह यादव, हटिया विधायक नवीन जायसवाल,छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा आदि आदि अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक इंद्रजीत यादव जी थे जबकि अध्यक्षता बनारस यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन शिव कुमार सिंह ने किया
इस महोत्सव को सफल बनाने में मुख्यरूप से बनारस यादव, विजेंद्र यादव,मनबोध शर्मा, अशोक यादव,चंदन कुमार यादव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



.jpeg)

.jpeg)

0 Comments