अपनी बात : स्वच्छता ही
धर्म है,राज किशोर
मैं राजकिशोर कुमार (वार्ड सुपरवाइजर) रांची नगरनिगम,वार्ड नंबर 34 का हूं।विगत दिनों मुझे रांची के लोकप्रिय विधायक सी.पी. सिंह जी ने वार्ड पार्षद 34 विनोद सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जयसवाल,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा संरक्षक सुमित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों के मौजूदगी में वार्ड नंबर 34 में बेहतर स्वच्छता एवं साफ सफाई को देखते हुए मुझे साहू गली में अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर मनोबल बढ़ाया। इसके लिए मैं विधायक सी.पी.सिंह,हमारे पार्षद सहित सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं कि सभी लोगों ने मेरे काम को बेहतर समझा।मैं स्वच्छता को ही धर्म समझता हूं और मैं अपना कर्म को पूरी जिम्मेदारी से करना फर्ज समझता हूं।

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

0 Comments