आज विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी छात्र संघ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पौधारोपण किया गया

आज विश्व आदिवासी दिवस 

के दिन आदिवासी छात्र संघ

 द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 

और पौधारोपण किया गया












आज दिनांक 9 अगस्त 2022 को आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय समिति ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,पौधारोपण किया साथ ही पूर्वजों को याद भी किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ सरना प्रार्थना से की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश कुमार भगत एवं प्रेम प्रकाश मिंज के संयुक्त तत्वाधान में किया एवं संचालन प्रसिद्ध समाजसेवी सह संघ के उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो ने किया।
मौके पर प्रेस प्रकाश मिंज जी ने विश्व आदिवासी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला,प्रोफेसर महावीर मुंडा ने भाषा संस्कृति बचाने की बात की, संघ के सक्रिय सदस्य दिनेश उरांव जी ने आदिवासियों की एकता एवं अधिकार की सुझाव दी एवं प्यारू उरांव ने धर्म, संस्कृति एवं भाषा पर विस्तृत रूप से अपना सुझाव दिए।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रोफेसर सतीश कुमार भगत,प्रेम प्रकाश मिंज,सुरेश टोप्पो,प्रोफेसर महावीर मुंडा,रमेश उरांव,प्यारु उरांव,सुखदेव उरांव,सुजीत कच्छप,लालदेव उरांव,दिनेश उरांव,गुरुदेव मुंडा,समीर भगत,तेज सिंह मुंडा,नीलकंठ मुंडा,सूरज उरांव,सागर उरांव, एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments