झारखंड का लुगा स्टॉल है आकर्षण का केंद्र

झारखंड का लुगा स्टॉल

 है आकर्षण का केंद्र



झारखण्ड के पारंपरिक वस्त्र गमछा, पगड़ी गमछा, बेतरा गमछा, वीरू शॉल, वीरू गमछा, कुखेना एवं सभी डिजायन के बंड़ी, मोटिया साड़ी, लाल पाड़ साड़ी एवं आदिवासी के पारम्परिक विवाह कपड़े का स्टॉल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है। जनजातीय समाज से जुड़े विभिन्न परिधानों की प्रदर्शनी लगाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments