डॉ.हाजरा 10,दिसंबर 2022 को डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल
कलाम राष्ट्रीय पुरुस्कार से होगें
सम्मानित : शिव किशोर
डॉ.राजेंद्र कुमार हाजरा इंटरनेशनल एक्यूपंक्चर स्पाईन विशेषज्ञ के रूप मे जाने जाते हैं, रांची निवासी डॉ.हाजरा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भारत एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक भी हैं।एक्यूपंक्चर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ये रांची,झारखंड ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाने जाते हैं। इन्होंने एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति द्वारा देश एवं विदेश के अनेकों स्पाईन के गंभीर रोगियों को बिना सर्जरी के सफलतापूर्वक इलाजकर नया जीवन दिया है।इसके लिए उन्हें कई महत्वपूर्ण आवार्ड से नवाजा भी गया है।
विगत दिनों एक्यूपंचर चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ.हाजरा जी को ओयाईसिस वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के सी.ई.ओ.सह डायरेक्टर डॉ.सुषमा ने डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम,राष्ट्रीय पुरुस्कार के लिए चयन के लिए अनुशंसा किया है। यह पुरस्कार इन्हें 10 दिसंबर 2022 को दिल्ली मे एक भव्य सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा।डॉक्टर हाजरा का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए होने पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं संरक्षक युवराज पासवान, हरिनाथ साहू,सतीश सिंह,महेश चंद्रा ने खुशियां मनाई एवं डॉ.सुषमा के प्रति आभार जताई।
0 Comments