रांची विधायक सी. पी. सिंह करेंगे 28 सितंबर को नए भवन ओ. पी. डी. एंड डे केयर यूनिट का उद्घाटन

रांची विधायक सी. पी. सिंह करेंगे 28 सितंबर को नए

 भवन ओ. पी. डी. एंड डे केयर यूनिट का उद्घाटन


                                            








हॉस्पिटल के नए भवन ओ.पी.डी.एंड डे केयर यूनिट का शुभारंभ "उद्घाटन " 28 सितंबर को रांची के विधायक सी.पी.सिंह करेंगे द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,द्वारिकानगर,महिलौंग के नए भवन ओ.पी.डी.एंड डे केयर यूनिट का उद्घाटन शुभारंभ 28. सितंबर 2022 को मुख्यअतिथि श्री सी.पी.सिंह जी  माननीय विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री झारखंड के द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया जाएगा ।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि  झारखंड रत्न,डॉ.राजेंद्र कुमार हाजरा,संरक्षक,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भारत एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं डी.ए.भी.शिक्षा दीप के निर्देशक शिवनंदन पाठक मौजूद रहेंगे।यह जानकारी द्वारिका हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.एस.के.निराला ने दी है।इस अवसर पर हॉस्पिटल मे फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।जरूरतमंद लोगों से अनुरोध है कि इस फ्री मेडिकल कब का लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments