डाॅ० जितेंद्र सिन्हा डायरेक्टर की अध्यक्षता में
धुम-धाम से फार्मेसी दिवस मनाया गया
चिकित्सा के क्षेत्र मे एक महत्व पूर्ण दिवस विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर इटकी रोड बाजरा,रांची स्थित जसलोक हॉस्पिटल मे डॉ.जितेन्द्र सिन्हा डायरेक्टर के अध्यक्षता में धूमधाम से फार्मेसी दिवस मनाया गया।इस मौके पर मुख्यअतिथि सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.एम.एन.सिंह एवं विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ.एस.के निराला जी मौजूद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ।डॉ.डी.मिश्रा ने फार्मेसी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए देश मे प्रति वर्ष 25 सितंबर को यह दिवस मनाया जाता है।इस अवसर पर हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने भक्तिमय एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।मौके पर हॉस्पिटल मे निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन भी किया गया जिसका इस क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इसके पूर्व विशिष्ट अतिथि चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा जी ने चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय कार्य के लिए डॉ.जितेंद्र सिन्हा को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से डॉ.सुमित झा,डॉ.हिमांशु शेखर,डॉक्टर झब्बू लाल महतो,सुधांशु तिवारी,इंदू कुमारी,पूजा कुमारी,सिस्टर रेखा कुमारी,फुल मनी कुमारी,गुंजन कुमारी,संदीप कुमार,अमृता कुमारी,ऊषा कुमारी सहित हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments