द्वारिका हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलौंग : डाॅ. एस. के निराला की अध्यक्षता में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 द्वारिका हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलौंग : 

डाॅ. एस. के निराला की अध्यक्षता में नि:शुल्क

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन











द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर महिलौंग की ओर से हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.एस.के. निराला के अध्यक्षता में आज दिनांक 14/09/2022 राजकीय मध्य विद्यालय जरंगा,प्रखंड अड़की,जिला खूंटी में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।इस इस मौके पर मुख्य अतिथि लायंस क्लब ऑफ रांची लाइफ के अध्यक्ष युवराज पासवान एवं क्लब के डायरेक्टर आरती गुप्ता,छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक सतीश सिंह,रवि पासवान,हरिनाथ साहू,महेश चंद्रा आदि मौजूद थे। मौके पर डॉ.एस.के.निराला ने कहा गरीब,जरूरतमंदों एवं लाचार मरीजों को हॉस्पिटल द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।सामाजिक दायित्व के तहत हर लोगों की इलाज की जाएगी।गरीबी के अभाव में किसी का इलाज रुकना नहीं चाहिए।मौके पर फिजिशियन डॉक्टर डॉ. गणेश कुमार सिंह उनके टीम के द्वारा लगभग 80 जरूरतमंद ग्रामीणों की ईलाज कि गई,साथ ही खान-पान,रहन-सहन एवं मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह भी दी गई।मेडिकल टीम द्वारा ग्रामीणों को हरी साग सब्जी, कैल्शियम के लिए दूध पीने एवं योगा करने की भी सलाह दी गई। कैंप को सफल बनाने बनाने में मुख्यरूप से डॉ.गणेश कुमार सिंह,सिस्टर सुषमा कुमारी,प्रमिला हंसदा,पी. आर.ओ.दिवा पासवान,सोनाली खलखो,सुलेखा टूटी,पुष्पा लिंडा आदि की अहम योगदान रही। अतिथियों द्वारा ग्रामीणों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,डिटॉल,बैंडेज कॉटन आदि सुरक्षा किट वितरण कर कार्यक्रम की समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments