आज करम मिलन समारोह अल्बर्ट एक्का चौक पर सूरज टोप्पो की अध्यक्षता संपन्न

आज करम मिलन समारोह अल्बर्ट 

एक्का चौक पर सूरज टोप्पो

 की अध्यक्षता संपन्न



आज दिनांक 20/9 /2022 को सरना - सदान मूलवासी मंच का " करम मिलन समारोह " अल्बर्ट एक्का चौक में अध्यक्ष श्री सूरज टोप्पो की अध्यक्षता एवं संचालन संस्थापक श्री कुमुद कुमार वर्मा एवं श्री नंदकिशोर सिंह चंदेल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । आज के कार्यक्रम की शुरुआत मंच के उद्घाटन संयुक्त रुप से मुख्य संरक्षक श्री रंजीत टोप्पो , अध्यक्ष श्री सूरज टोप्पो , महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मिर्धा संस्थापक श्री प्रमोद कुमार वर्मा , केंद्रीय सरना समिति के मुख्य पाहन श्री जगलाल पाहन , केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा , महासचिव श्री कृष्ण कांत टोप्पो , आदिवासी जन परिषद अध्यक्ष श्री प्रेम शाही मुंडा , झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देवचंद मुंडा , प्रदेश महामंत्री श्री रमेश उरांव एवं समाजसेवी श्री संदीप कुमार व अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के को अंग वस्त्र , बैज लगाकर एवं एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया , तत्पश्चात श्रीमती सीमा देवी एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा करम गीत प्रस्तुत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य संरक्षक श्री रंजीत टोप्पो के द्वारा आशीर्वचन में समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।

मुख्य पाहन श्री जगलाल पाहन जी ने करम मिलन समारोह के इस कार्यक्रम की शुरुआत को अच्छी शुरुआत बताया साथ ही नवयुवकों को अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने और बढ़ाने मैं यथासंभव सहयोग करने पर बल दिया ।

केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने आयोजकों को साधुवाद दिया क्योंकि झारखंड राज्य में पहली बार 22 वर्षों के पश्चात सरना और सदान मूलवासी एक साथ एक मंच पर मिलन समारोह का कार्यक्रम शुरू किए जो गर्व की बात है ।

मंच के संस्थापक श्री प्रमोद वर्मा और श्री नंदकिशोर चंदेल ने संयुक्त रुप से कहा कि यह पहला अवसर है झारखंड की हृदय स्थली में सरना - सदान मूलवासियों को संयुक्त रुप से इस मिलन समारोह के माध्यम से उत्साह मनाने का मौका मिला है , और इसे आने वाले दिनों में भव्यता से आयोजन किया जाएगा और झारखंड के तमाम समाजसेवियों , प्रबुद्ध लोगों एवं सामाजिक संस्थाओं को उपकृत करने का कार्य किया जाएगा ।

मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि झारखंड राज्य के सभी सरना-सदान मूल वासियों के समाज हित को ध्यान में रखकर इस मिलन कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया है और भविष्य में इसे और भी भव्यता प्रदान करने के लिए समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया ।

महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मिर्धा ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक गांव में करम पर्व अपने क्षेत्रीय और परंपरागत तरीके से मनाते हैं तथा सरना-सदान मूलवासियों को मिलाकर एक मंच में लाकर मिलन समारोह के माध्यम से करम की खुशियां मनाने व एकता का संदेश देने का कार्य कर रहे हैं । इस कार्यक्रम में 21 गांव के पाहनो को अंगवस्त्र बैज व मोमेंटो देकर भी सम्मानित किया गया । साथ ही साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी तथा

रांची महावीर मंडल , रामनवमी सिंगार समिति महावीर चौक , जय मां काली पूजा समिति भूतहा तालाब , महानगर काली पूजा समिति चडरी सरना समिति , वीर बिरसा नगर समिति ,नगड़ा टोली सरना समिति , वर्दवान कंपाउंड सरना समिति , करम टोली सरना समिति , सरना टोली सरना समिति हातमा , एदलहातू सरना समिति , महावीर मंडल रांची, जय मां काली पूजा समिति के पदाधिकारियों का पारंपरिक रीति - रिवाज से स्वागत किया गया ।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के संस्थापक श्री कुमोद कुमार वर्मा एवं श्री नंदकिशोर चंदेल मुख्य संरक्षक श्री रंजीत टोप्पो , मुख्य संयोजक श्री रमेश सिंह , संयोजक श्री प्रवीण टोप्पो एवं मोहन तिर्की मंच के अध्यक्ष श्री सूरज टोप्पो , महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मिर्धा महासचिव श्री पवन कुमार एवं कृष्णा मुंडा कोषाध्यक्ष श्री अनिल उरांव महासचिव श्रीमती राधा हेंब्रोम संयोजक सुश्री ज्योत्स्ना केरकेट्टा श्रीमती प्रिया बर्मन कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री शिल्पी कुमारी वर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह के अलावा अन्य गणमान्य सभी सदस्यों का अधिकाधिक सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments