स्व.उदय शंकर ओझा के पुण्यतिथि पर कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया

 स्व.उदय शंकर ओझा के पुण्यतिथि पर कई

 राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने

 श्रद्धासुमन अर्पित किया










श्रमिक नेता स्व.उदय शंकर ओझा के पुण्यतिथि पर कई राजनीतिक दलों सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की। शहर,समाज एवं राज्य ने श्री ओझा के योगदान को किया याद।

श्रमिक नेता,सामाजिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संगठनों सहित रांची शहर के जाने-माने चेहरा रहे स्वर्गीय उदय शंकर ओझा की छठी पुण्यतिथि पंडरा बाजार समिति परिसर में पूर्वाहन 10:30 बजे से आयोजित की गई।मौके पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं- कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठनों के गणमान्य एवं बड़ी संख्या में श्रमिक साथी उपस्थित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं इस अवसर पर शहर, समाज एवं राज्य को उनके योगदान पर चर्चा की गई।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,राँची सांसद संजय सेठ, पूर्व मंत्री के.एन त्रिपाठी,बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर सहित पत्रकारिता जगत से वरीष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह सहित कई वरीष्ठ पत्रकार भी उपस्थित होकर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किये।आज के श्रद्धांजलि सभा में चर्चा में लोगों ने कहा कि उदय शंकर ओझा शहर के जनमुद्दों से जुड़े रहकर हमेशा जनता की आवाज बने रहे। लोगों ने कहा कि जहाँ श्री ओझा धार्मिक आयोजनों में बढ-चढकर हिस्सा लेते थे तो वहीं व्यापारियों के साथ- साथ श्रमिकों के हित में भी निरंतर प्रयत्नशील रहते थे।आज के श्रद्धांजलि सभा में आनेवाले सभी अतिथियों की आगवानी स्व. श्री ओझा के भाई ललित नारायण ओझा एवं पुत्र दीपक ओझा ने की।

ग्यात हो की स्व. उदय शंकर ओझा कांग्रेस पार्टी,छात्र युवा संघर्ष समिति,झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन,महावीर मंडल, झारखंड ट्रक औनर एसोसिएशन, छात्र क्लब श्रमिक कल्याण मंच सहित कई संगठनों से जुड़े हुए थे।

आज के कार्यक्रम में अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सीमा शर्मा,सत्यनारायण सिंह, अजय नाथ शाहदेव,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडेय, अमरेंद्र कुमार सिंह, राजीव रंजन मिश्र, मृत्युंजय शर्मा,अशोक बड़ाईक, संजय जयसवाल,सूरज चौरसिया,सुनील साहु, रमेश सिंह, वरुण साहु, राहुल अवस्थी, मुकेश सिंह, अरुण झा, राहुल चौधरी, अशोक यादव,रोमित नारायण सिंह, रिंकू तिवारी, कमल ठाकुर,अमित सिंह,राजेश सिंह,किशोर मंत्री,कुणाल आजमानी,लक्ष्मी चंद्र दीक्षित, सुनील सिंह चौहान,रंजित तिवारी, श्याम बिहारी सिंह,रविंद्र दुबे,प्रभाकर सिंह,दिनेश चौबे ,राम सिंह,बिंदुल वर्मा, प्रवीण जैन,सुभाष पटवारी, गोपाल सिंह, सुबेश पांडेय, अवधेश दूबे,महावीर सिंह,रोमित नारायण सिंह,सुरेंद्र साहु,संतोष सिंह,कमलेश यादव,धर्मेंद्र सिंह, अजय सिंह,बाबू पाठक,मंतोष सिंह,बंटी सिंह राजपूत,आरिफ खान,संजय पांडेय,ऋषि तनेजा, राम राहुल गिरी,सूरज शाहदेव, राजीव शाहदेव,राजीव पांडेय, नितिन सिरमौर,मोनू ओझा,चंदन यादव,प्रेमचंद प्रसाद,संदीप भगत, अशोक पांडेय,धर्मराज यादव, बली राय,महेंद्र यादव, मनोज पासवान,शिव किशोर शर्मा, ललित कुमार चौधरी,उदय चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Post a Comment

0 Comments