शिक्षक और सड़क व्यक्ति को अंतिम मंजिल तक पहुंचाता है : नीलम देवी

शिक्षक और सड़क व्यक्ति को अंतिम

 मंजिल तक पहुंचाता है : नीलम देवी










डी.ए.भी. शिक्षा डीप कमड़े विद्यालय में निदेशक शिवनंदन पाठक के अध्यक्षता में धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया।इस मौके पर मुख्यअतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भारत के संरक्षक सह प्रसिद्ध एक्यूपंचर स्पाईन विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा एवं विशिष्ट अतिथि महावीर मंडल के अनिल यादव,छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक शिव किशोर शर्मा,संरक्षक सतीश सिंह मौजूद थे।कार्यक्रम की शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित,केक काटकर एवं सरस्वती वंदना से हुई।शिक्षिका रीमा सिंह एवं संगीता मैडम के निर्देशन में बच्चों ने गुरुजन के सम्मान में रंगारंग नृत्य गान प्रस्तुत किया।साथ ही देशबंधु आई.टी.आई. के प्राचार्य अविनाश कुमार सिंह, कलावती कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं नर्सिंग स्कूल के विश्व दीपक पांडे,प्रभाष गौरव एवं कुणाल कौशल,डी.ए.भी.शिक्षा दीप के प्राचार्य अनिल कुमार राय, प्रशासनिक पदाधिकारी लाल मोहन पाठक एवं सभी गुरुजनों को तिलक लगाकर एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।मौके पर विद्यालय के संस्थापिका नीलम देवी ने कहा शिक्षक एवं सड़क व्यक्ति को अंतिम मंजिल तक पहुंचाता है और नए भारत के निर्माण में सहायक होता है।शिवनंदन पाठक ने कहा ज्ञान विद्या एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जो जीवन पर्यंत लाभ देता रहता है।डॉ.राजेंद्र कुमार हाजरा ने कहा व्यक्तियों को हर उम्र में ज्ञान प्राप्त करते रहना चाहिए,ज्ञान एक विपरीत परिस्थितियों का मित्र है। वहीं क्लब के संरक्षक सतीश सिंह ने कहा गुरुजनों का सम्मान करना भी एक धर्म है।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से रविकांत कुमार,अंकित कुमार,रोहित कुमार,विनिता रॉय एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन अविनाश गौरव ने किया।भक्ति में संगीत के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।

Post a Comment

0 Comments