शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मंगल दीप
प्ले स्कूल में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी का
जन्म दिन मनाया गया
रांची,शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर रातु रोड सब्जी मार्केट के निकट मंगलदीप प्ले स्कूल में प्राचार्या श्वेता मिश्रा के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन कर देश के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिन मनाया गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़ी प्रसिद्ध समाजसेविका मंजू देवी,विधायक प्रतिनिधि हरीनाथ साहू,छात्र क्लब चिकित्सक मंच के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक अजय कुमार आदि मौजूद थे।शिक्षिका रूबी चौधरी एवं संगीता चौधरी ने डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुएं उनके आदर्शों को बतलाया।मौके पर मंजू देवी ने बच्चों एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा शिक्षक समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ है शिक्षकों का हमेशा सम्मान करें।हरिनाथ साहू ने कहा शिक्षक ही समाज एवं राष्ट्र के निर्माता होते हैं,वही शिव किशोर शर्मा ने कहा हमें डॉक्टर राधाकृष्णन जी के आदर्शों को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रिया कुमारी,कंचन देवी,सविता चौधरी,मंजू देवी,प्रभा देवी,सुषमा पांडेय एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।देशभक्ति संगीत गायन के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।
0 Comments