आज हेहल सोहराई ज़तरा "बगीचा टोली"में होने
वाली सोहराई जतरा को लेकर बैठक संपन्न
16.10.2022 को हेहल सोहराई जतरा(बगीचा टोली) में 26 अक्टूबर को होने वाली हेहल सोहराई जतरा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक मे मुख्यरूप से अजित कच्छप,धरमू उरांव(पाहन),सुकरा तिर्की,अजय कुमार,बुधवा तिर्की,लालू उरांव,दिनेश उरांव, सूरज तिर्की,सुधीर तिर्की,सुनील तिर्की,बीरू तिर्की,महादेव लकड़ा,पंकज,सूचित,समीर,सुमित,मानता एंवम अन्य सभी युवा सदस्य उपस्थित थे।बैठक मे हर साल की भांति इस वर्ष भी हेहल सोहराई जतरा धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया है एंवम रात्रि में रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्यअतिथि रांची सांसद संजय सेठ,विशिष्ठ अतिथि लोकप्रिय विधायक हटिया नवीन जायसवाल हटिया एंवम मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की,साथ ही झारखंड चेम्बर ऑफ कोमर्स रांची को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
0 Comments