विस्थापित नेता आशुतोष मिश्रा ने दिया
महाप्रबंधक को पत्र :कहा बेरोजगारी की
समस्या दूर करने हेतु पहल करें
गत 19 अक्टूबर को विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ अम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र के संयोजक आशुतोष मिश्रा ने महाप्रबंधक अम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र को एक पत्र प्रेषित किया है श्री मिश्रा ने अपने पत्र के विषय में कहा है कि अम्रपाली कोल परियोजना में प्रतिमाह तीन लाख टन कोयले की विडिंग कराया जाए।श्री मिश्रा ने आगे कहा है अनुरोध पूर्वक कि अगर महाप्रबंधक अम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र ऐसा करते हैं तो इस क्षेत्र के बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर करने में महाप्रबंधक अम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र का महा योगदान माना जाएगा। साथ हीं उक्त कार्य हेतु विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र एवं ट्रक मालिक संघ आभारी भे रहेगा। ज्ञात हो कि आशुतोष मिश्र चतरा क्षेत्र के एक स्थपित मजदूर नेता हैं और मजदूरों के शोषण के विरूद्ध आवाज उठाते रहते हैं, कई मुद्दे पर श्री मिश्रा लंबे समय तक आंदोलन भी करते रहे हैं विस्थापितों के लिए। आशा किया जा रहा है कि श्री मिश्रा के पत्र पर महाप्रबंधक अम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र सहानुभूति पूर्वक विचार करें जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्याओं का निदान होग।
0 Comments